कवर्धा सांसद कार्यालय में जनसमस्याओं की सुनवाई, संतोष पांडेय ने दिए अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश

कवर्धा। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने शुक्रवार को कवर्धा स्थित सांसद कार्यालय में आम जनता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को फ़ोन कर समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
सांसद पांडेय ने क्षेत्रीय जनता से सीधा संवाद करते हुए कहा कि वे निरंतर क्षेत्र का दौरा कर आम लोगों से जुड़ाव बनाए हुए हैं, ताकि हर वर्ग की समस्या सीधे सामने आ सके और उसका त्वरित समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता की समस्याओं का समाधान ही उनकी प्राथमिकता है।
कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए उन्होंने संगठनात्मक विषयों पर विचार-विमर्श किया और उनके हालचाल भी जाना। सांसद ने भरोसा दिलाया कि वे जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं और समस्याओं के निराकरण में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।