सांसद संतोष पांडेय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने के संकल्प पर हुई चर्चा

कवर्धा। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन को लेकर चर्चा की। उन्होंने प्रदेश में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियानों की सफलता के लिए गृहमंत्री का आभार व्यक्त किया और नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ के संकल्प को साकार करने में केंद्र सरकार की भूमिका की सराहना की।
सांसद पांडेय ने कहा कि “परित्राणाय साधुनाम्” के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सरकार नक्सलवाद के खात्मे के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है। केंद्रीय गृहमंत्री और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सुरक्षाबलों ने नक्सल प्रभावित इलाकों में प्रभावी कार्रवाई की है, जिससे कई नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं। सरकार इन इलाकों में विकास कार्यों को भी प्राथमिकता दे रही है, जिससे स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं।