राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस : 24 अप्रैल को कबीरधाम जिले के 42 ग्राम पंचायतो में अटल पंचायत डिजिटल सेवा केंद्र का होगा शुभारंभ, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे वर्चुअल संबोधित

कवर्धा। गांवों की सरकार को सशक्त बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए पंचायत राज दिवस के अवसर पर कबीरधाम जिले की 42 ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सेवा केंद्रों की स्थापना की जा रही है। इस ऐतिहासिक मौके पर जिले की सभी 471 ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन प्रसारित होगा, जबकि गांव-गांव में आयोजित हो रही ग्राम सभाओं में विकास, स्वच्छता और जल संरक्षण को लेकर कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि डिजिटल सेवा केंद्रों के शुभारंभ से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ डिजिटल लेन-देन, दस्तावेज़ प्रिंटिंग, प्रमाणपत्र प्राप्ति जैसी सुविधाएं अपने ही गांव में मिलेंगी। यह केंद्र ग्रामीण डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम साबित होंगे।
चार जनपदों में खुलेंगे सेवा केंद्र
जनपद पंचायत बोड़ला में 10, कवर्धा में 12, पंडरिया में 10 और सहसपुर लोहारा में 10 पंचायतों में यह सेवा प्रारंभ की जा रही है। शुभारंभ समारोह जनपद पंचायत बोड़ला के ग्राम पंचायत भोंदा से होगा, जहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा वर्चुअल माध्यम से ग्रामीणों से सीधा संवाद करेंगे।
ग्राम सभाओं में जल संरक्षण पर जोर
ग्राम सभाओं के एजेंडे में इस बार जल संरक्षण और जल संचयन विशेष रूप से शामिल किया गया है। ग्रामीणों को जल स्तर में पिछले तीन वर्षों में आए बदलाव की जानकारी दी जाएगी और सभी को जल बचाने की शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा होगी।
डिजिटल इंडिया की जड़ें गांव तक
अटल पंचायत डिजिटल सेवा केंद्रों के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाएं अब सीधे गांवों तक पहुंचेंगी। यह पहल ग्राम प्रशासन में पारदर्शिता, जवाबदेही और दक्षता को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।