कबीरधाम (कवर्धा)अपराध (जुर्म)कवर्धासमाचारसहसपुर लोहारा

पुलिस की बड़ी कार्रवाई : सहसपुर लोहारा में 114 पौवा देशी अवैध शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

कवर्धा। जिले में अवैध शराब, जुआ-सट्टा और आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कबीरधाम पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना सहसपुर लोहारा क्षेत्र में एक कबाड़ी दुकान पर दबिश देकर पुलिस ने 114 पौवा देशी शराब जब्त कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार, 18 मई को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी लालमन साव, सायबर सेल प्रभारी मनीष मिश्रा और टीम ने ग्राम सिल्हाटी स्थित मुन्ना कबाड़ी की दुकान के बरामदे में दबिश दी, जहां एक युवक को शराब बेचते रंगे हाथों पकड़ा गया।

आरोपी की पहचान पियुष बघेल (उम्र 18 वर्ष), निवासी लाखाटोला थाना स. लोहारा के रूप में हुई। उसके कब्जे से 20.520 बल्क लीटर देशी प्लेन शराब तथा ₹530 नगद बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में साइबर सेल के प्रधान आरक्षक अभिनव तिवारी, आरक्षक संदीप शुक्ला, शिवा भार्गव, रवि आदिले और नारायण पटेल की विशेष भूमिका रही।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!