कबीरधाम (कवर्धा)धार्मिक स्थलराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

ग्राम भिंभोरी में सम्पन्न हुआ छठ्ठी कार्यक्रम, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू ने माँ गायत्री मंदिर में किए दर्शन

Advertisement

कवर्धा। ग्राम भिंभोरी में श्रद्धा और सामाजिक एकता का प्रतीक छठ्ठी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

WhatsApp Image 2025 04 13 at 20.58.00 8c46b670

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू शामिल हुए। उन्होंने पहले माँ गायत्री मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजन एवं दर्शन किए। मंदिर परिसर में ग्रामीणों से आत्मीय चर्चा करते हुए उन्होंने ग्राम विकास को लेकर अपने विचार साझा किए।

श्री साहू ने कहा कि “ग्राम स्तर पर धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम सामाजिक समरसता को मजबूत करते हैं। माँ गायत्री का आशीर्वाद सभी पर बना रहे, यही मेरी कामना है।”

WhatsApp Image 2025 04 13 at 20.58.00 2d476657

ग्रामवासियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और उनके द्वारा किए जा रहे जनहित कार्यों की सराहना की।छठ्ठी कार्यक्रम में भजन-कीर्तन के साथ-साथ सामूहिक भोजन का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!