कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धासमाचारसहसपुर लोहारा

कवर्धा में आसमानी आफत: खेत में फसल बचाने पहुंचे दंपति पर गिरी बिजली, मौके पर ही मौत

सिंगारपुर गांव की घटना, प्रशासन ने शुरू की कानूनी प्रक्रिया

Advertisement

कवर्धा। जिले के लोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगारपुर गांव में रविवार को तेज आंधी, बारिश और गरज के साथ एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। खेत में प्याज की फसल को बचाने गए एक दंपति पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 32 वर्षीय हेमलाल पटेल और उनकी पत्नी चैती पटेल के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में हो रही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के चलते फसलों को नुकसान की आशंका थी। इसी कारण रविवार को हेमलाल और उनकी पत्नी खेत पहुंचे थे, जहां वे प्याज की फसल को तिरपाल से ढकने का प्रयास कर रहे थे। तभी अचानक तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

बिजली गिरने की तेज आवाज सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे अन्य किसान मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हादसे की सूचना पूरे गांव में फैलते ही शोक की लहर दौड़ गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की। पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!