पिता की दुकान से चोरी कर बच्चों को बेचता था नशे की सामग्री, युवक गिरफ्तार, 62 सॉल्यूशन ट्यूब बरामद


कवर्धा। पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अपने ही पिता की दुकान से चोरी कर नशे के लिए सॉल्यूशन ट्यूब बेचने वाले युवक को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान आशु उर्फ आषु सिन्हा (18 वर्ष), पिता राजेश सिन्हा, निवासी मठपारा, थाना कवर्धा के रूप में हुई है। आरोपी अपने नाबालिग साथियों के साथ रामनगर स्थित जेवडन रोड के एक किराए के मकान में बैठकर नशेड़ी बच्चों व किशोरों को महंगे दामों पर सॉल्यूशन ट्यूब बेचता था।
पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी यह सामग्री अपने पिता की ऑटो पार्ट्स दुकान से चोरी करता है और 3 से 4 गुना अधिक कीमत पर बेचता है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को ग्राहक बनाकर आरोपी से संपर्क कराया। आरोपी ने बिक्री की बात स्वीकार की, जिसके बाद दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर कुल 62 नग सॉल्यूशन ट्यूब बरामद किए गए।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNSS) की धारा 170/125, 135(3) के तहत प्रकरण दर्ज कर SDM न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।