राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

26 साल बाद दिल्ली में फिर BJP सरकार: रेखा गुप्ता बनीं मुख्यमंत्री, छह मंत्रियों ने ली शपथ

नई दिल्ली | दिल्ली में 26 साल बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनी है। गुरुवार को आयोजित भव्य समारोह में रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। रामलीला मैदान में हुए इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।

रेखा गुप्ता के बाद प्रवेश साहिब सिंह, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा, रविंद्र इंद्रराज और पंकज सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान मंच पर एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम भी उपस्थित रहे।

भव्य समारोह, ‘मोदी-मोदी’ के नारे गूंजे

शपथ ग्रहण समारोह के लिए तीन अलग-अलग मंच बनाए गए थे। मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उनकी मंत्रिपरिषद और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री मौजूद रहे। दूसरे मंच पर धर्मगुरु और विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे, जबकि तीसरे मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

पीएम मोदी के पहुंचते ही पूरे रामलीला मैदान में “मोदी-मोदी” के नारे गूंज उठे। भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

रेखा गुप्ता बनीं दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री

रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनी हैं। उनसे पहले सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आम आदमी पार्टी की आतिशी मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। भाजपा ने 26 साल बाद दिल्ली में सत्ता में वापसी की है।

शपथ ग्रहण के बाद रेखा गुप्ता ने कहा,
“दिल्ली को विकास के नए पथ पर ले जाना हमारी प्राथमिकता होगी। सुशासन और पारदर्शिता से हम दिल्लीवासियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे।”

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button