छत्तीसगढ़
फर्जी बैंक खाते खोलने वाला गिरफ्तार, कमीशन पर साइबर अपराधियों को देता था डिटेल्स

राजनांदगांव। जिले में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर करीब 67 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी करने वाले 2 आरोपियों को साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है। एक आरोपी को गुजरात के गोधरा और दूसरे को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से गिरफ्तार किया गया। साइबर
पुलिस ने बताया कि वैशाली में रहने वाले भावेश वाल्दे ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 67 लाख 84 हजार रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपियों ने व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर भावेश को ग्रुप ज्वाइन कराया। इसके बाद 160 फीसदी मुनाफे के लिए ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग ऐप एपीके डाउनलोड कराया।