कबीरधाम (कवर्धा)पंडरियापांडातराईसमाचार

हाफ नदी में तैरता मिला वृद्ध का शव, इलाके में फैली सनसनी; मंगलवार दोपहर से लापता था बुजुर्ग, परिजनों को नहीं थी अनहोनी की आशंका

कवर्धा। बुधवार सुबह पंडातराई थाना क्षेत्र के ग्राम धोबहट्टी स्थित हाफ नदी में एक अज्ञात वृद्ध का शव तैरता हुआ मिला। शव देखे जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पहचान की प्रक्रिया शुरू की। मृतक की पहचान ग्राम रेहुटा निवासी कृष्णकुमार निषाद (70 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

सुबह नदी में मिला शव, ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना

बुधवार की सुबह ग्राम धोबहट्टी के कुछ ग्रामीण जब अपने दैनिक कार्यों के लिए निकले, तब उन्होंने नदी में एक शव को तैरते देखा। दृश्य भयावह था। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पंडातराई थाना पुलिस को दी। पुलिस दल के साथ पहुंचे गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला और उसे शिनाख्त के लिए पास के गांवों में सूचना प्रसारित की।

मंगलवार दोपहर से लापता था वृद्ध, परिजनों ने की थी तलाश

मृतक के परिजनों ने बताया कि कृष्णकुमार निषाद मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे भोजन करने के बाद घर से निकले थे। जब देर शाम तक वे घर नहीं लौटे, तो परिवार वालों ने आसपास के क्षेत्रों में उनकी खोजबीन शुरू की। रातभर तलाश के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला, और बुधवार सुबह यह दुखद समाचार मिला।

पोस्टमार्टम के बाद सामने आएगी मौत की असल वजह

शव पर किसी प्रकार के चोट के स्पष्ट निशान नहीं पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया यह मामला डूबने से हुई मृत्यु प्रतीत हो रहा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

Ankita Sharma

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!