कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

‘गांव चलो अभी’ अभियान के तहत खैरबना, स. लोहारा और छोटूपारा में जागरूकता कार्यक्रम, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू ने किया ग्रामीणों से संवाद

कवर्धा। जिले में चलाए जा रहे ‘गांव चलो अभी’ अभियान के अंतर्गत खैरबना, स. लोहारा और ग्राम छोटूपारा में भव्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू उपस्थित रहे, जिन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

श्री साहू ने बताया कि ‘गांव चलो अभी’ अभियान का उद्देश्य केवल योजनाओं का प्रचार-प्रसार नहीं है, बल्कि इसका मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर पर वास्तविक परिवर्तन लाना है। उन्होंने ग्रामीणों से शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, रोजगार और पंचायती राज से संबंधित योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

‘गांव चलो अभी’ अभियान के तहत खैरबना, स. लोहारा और छोटूपारा में जागरूकता कार्यक्रम, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू ने किया ग्रामीणों से संवाद

जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना और महिला स्व-सहायता समूहों की उपयोगिता को रेखांकित किया। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता देखी गई, साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में श्री साहू ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button