पुलिस की दोहरी कार्रवाई: गांजा बेचने पहुंचे बाप-बेटे और अवैध शराब के साथ दो युवक रंगेहाथ गिरफ्तार


कवर्धा। जिले में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी और बिक्री पर लगाम कसने के लिए कबीरधाम पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक ओर कोतवाली कवर्धा पुलिस ने गांजा बेचने पहुंचे बाप-बेटे को रंगेहाथ पकड़ा, वहीं दूसरी ओर कुण्डा पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो युवकों को दबोच लिया।
पहली कार्रवाई में कोतवाली कवर्धा पुलिस ने दौजरी गांव के रहने वाले बाप-बेटे को पुलिस लाइन के सामने जोराताल क्षेत्र से गिरफ्तार किया। दोनों गांजा बेचने ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा और उनके पास से एक थैले में रखा करीब 970 ग्राम गांजा तथा ₹300 नकद बरामद किया। आरोपियों की पहचान गणेश साहू (36 वर्ष) और उसके पिता भागवत साहू (60 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
वहीं दूसरी कार्रवाई में थाना कुण्डा पुलिस ने अवैध शराब के परिवहन की सूचना पर ग्राम प्राणकापा-कापादाह मार्ग में घेराबंदी कर दो युवकों को पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके पास से 96 पौवा देशी प्लेन शराब, जिसकी मात्रा 17.280 बल्क लीटर है, तथा एक मोटरसाइकिल जब्त की गई। पकड़े गए युवकों में प्रेम कुमार (22 वर्ष) और मनीराम काठले (19 वर्ष), दोनों मुंगेली जिले के निवासी हैं। उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें भी जेल भेज दिया गया है।
इन दोनों कार्रवाइयों को पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। कबीरधाम पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, और आम जनता से अपील की है कि ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उनकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।