कवर्धाअपराध (जुर्म)कबीरधाम (कवर्धा)समाचार

पुलिस का बड़ा प्रहार : 2 क्विंटल गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार, 70 लाख की जप्ती

Advertisement

कवर्धा। नशे के कारोबार के खिलाफ जारी अभियान में कबीरधाम पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। थाना चिल्फी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आईशर ट्रक से 2 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये आँकी गई है। वहीं ट्रक की कीमत 20 लाख रुपये है। इस तरह कुल 70 लाख रुपये की जप्ती की गई।

मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने ट्रक क्रमांक PB 02 EJ 3009 को रोककर तलाशी ली। इस दौरान वाहन में एक विशेष रूप से डिजाइन किया गया गुप्त चैंबर मिला, जिसमें गांजा छिपाया गया था। पुलिस की सतर्कता और सूझबूझ से यह चालाकी उजागर हो गई और गांजा बरामद कर लिया गया।

घटना स्थल से हरियाणा और राजस्थान के दो अंतर्राज्यीय तस्करों— ईश्वर सिंह (48 वर्ष) निवासी झज्जर और रामु सिंह परमार (32 वर्ष) निवासी धौलपुर— को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी गांजा उड़ीसा से दिल्ली ले जा रहे थे। उनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक उमाशंकर राठौर सहित पुलिस टीम के कई जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल व पंकज पटेल तथा डीएसपी संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई ने तस्करों के मंसूबों को नाकाम कर दिया।

कबीरधाम पुलिस अब तक इस वर्ष गांजा तस्करी के 14 मामलों में 41 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और करीब सवा करोड़ रुपये मूल्य का गांजा व अन्य सामग्री जब्त कर चुकी है। हाल ही में नशीली दवाओं की तस्करी में भी बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजा है।

एसपी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि तस्करों और उन्हें संरक्षण देने वालों के खिलाफ लगातार कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का यह अभियान युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए निरंतर जारी रहेगा।

Ankita Sharma

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!